अवधूत संत की 57वीं पुण्यतिथि महोत्सव 17 से, तैयारियां जोरों पर - Khulasa Online अवधूत संत की 57वीं पुण्यतिथि महोत्सव 17 से, तैयारियां जोरों पर - Khulasa Online

अवधूत संत की 57वीं पुण्यतिथि महोत्सव 17 से, तैयारियां जोरों पर

बीकानेर। अवधूत संत पूर्णानंद की ५७वीं वर सर्किल पर पुण्यतिथि पर भीनासर स्थित सेठ बंशीलाल राठी की बगेची में आयोजित रहेगा। समिति सात दिवसीय महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। महोत्सव से जुड़े गौरीशंकर सारड़ा ने बताया कि संत की पुण्यतिथि पर महोत्सव १७ मार्च को गणपति एवं पूर्णानंद पूजन से शुरू होगा जो २३ मार्च तक चलेगा। सारड़ा ने बताया कि रोजाना सुबह ८ से १२ बजे तक रुद्राभिषेक एवं १० से १२ तक बजे तक रुद्री- हवन का कार्यक्रम चलेगा। इस दौरान बाहर से भी कई संत महात्मा आएंगे। महोत्सव में बालसंत श्याम सु ंदर महाराज मीरा बाई का चरित्र विषय पर प्रवचन करेंगे। कथा १७ से २३ मार्च तक चलेगी। सारड़ा ने बताया कि रात में १० से १२ बजे तक चलने वाले सात दिवसीय भक्ति संगीत के कार्यक्रम में १७ मार्च को गायक पुखराज शर्मा,१८ मार्च को संगीतमय सुंदरकांड पाठ,१९ मार्च को वाणी कलाक ार शिव-बद्री सुथार एवं प्रहलाद चौहान भजन प्रस्तुत करेंगे। २० मार्च को कलाकार ज्ञानेश्वर एवं गौरीशंकर भक्ति संगीत प्रस्तुत करेंगे। २१ मार्च को नारायण बिहाणी लोक संगीत प्रस्तुत करेंगे। २२ मार्च को पूरी रात चलने वाले जागरण सुप्रसिद्ध कलाकार अजय सिंह पेश करेंगे। सारड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में श्रद्वालुओं के लिये लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर एवं उदयरामसर से आने जाने के लिये बसों की व्यवस्था की गई है। २३ मार्च को बरसी पूजन के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26