Gold Silver

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बनेंगे बेटी कॉर्नर

जयपुर। लड़कियों खासतौर पर स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं के साथ लगातार हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को देखते हुए अब राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद अलर्ट मोड में आ गया है। परिषद ने प्रदेश के सभी स्कूलों में बेटी कॉर्नर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। कॉर्नर का गठन जेंडर संवेदनशीलता जागरुकता अभियान के तहत किया जाएगा और इसके तहत स्कूल में समय समय पर विभिन्न एक्टिविटीज आयोजित की जाएंगी। जिससे छात्राएं अपनी सुरक्षा खुद करने के लिए समर्थ हो सकें और अपने लिए आवाज भी उठा सकें।
करवानी होगी यह गतिविधियां
अभियान के तहत स्कूलों में समय समय पर कई एक्टिविटीज आयोजित की जाएंगी। जिसमें ब्लॉक और जिला स्तर पर जेंडर संवेदनशीलता से संबंधित रैली, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसके साथ ही बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें गुड टच और बैड टच की जानकारी दी जाएगी। उन्हों चाइल्ड हेल्पलाइन नंबरकी जानकारी वॉल पेंटिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिए बताई जाएगी। इसके साथ ही बाल सभा और सामुदायिक चर्चा के बीच में जेंडर संवेदनशीलता से जुड़े हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।
जेंडर आधारित रंगोली प्रतियोगिता, समन्वयक बैठक, जागरुकता रैली के साथ बच्चों बैठक का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता रैली और कैंडल मार्च होंगे। स्कूल में छात्राओं के साथ जेंडर आधारित चर्चा और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी।
सेल्फ डिफेंस प्रश्रोत्तरी, महिला रक्षा पर कानूनी जानकारी, छेड़छाड़ और पीसीपीएनडीटी एक्ट की जानकारी छात्राओं को देनी होगी।
स्कूल शिक्षा परिषद को देनी होगी रिपोर्ट
स्कूलों में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी स्कूलों को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद को देनी होगी। स्कूलों को साप्ताहिक रिपोर्ट परिषद कार्यालय भेजनी होगी।
Join Whatsapp 26