
लूणकरनसर के खेतों में चना, सरसों व गेहूं की फसल को नुकसान





खुलासा न्यूज लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । इस बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने बीकानेर के किसानों की उम्मीदों पर ही पानी फेर दिया है। तेज हवा और अंधड़ के चलते बीकानेर के सैकड़ों किसानों की फसल चौपट हाे गई है। बुधवार लूणकरणसर क्षेत्र आई तेज आंधी और बरसात ने खड़ी-पकी फसल को नष्ट कर दिया। त्यौहार भी तभी जिससे किसान मायूस हो गए प्रकृति की मार के आगे बेबस किसान की दास्तां कौन सुनेगा। 7 B H M ,5 M G D 1MKDक्षेत्र में बिना मौसम के बरसात के कारण किसानों की पकी पकाई फसल नष्ट हो गई पता नहीं और किन किन क्षेत्रों में यह हालत हुई है अभी तक रिपोर्ट आना बाकी है ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |