
सुमी में भारी बमबारी के बीच फंसे 1000 इंडियन स्टूडेंट, छात्र बोले- न निकाले गए तो भूख से मर जाएंगे





रूस और यूक्रेन के बीच भीषण लड़ाई के बीच सुमी शहर में 8 दिन से फंसे भारतीय मेडिकल स्टूडेंट्स ने PM नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। स्टूडेंट्स का कहना है कि यहां के बंकरों में एक हजार स्टूडेंट फंसे हुए हैं और बहुत बुरे हालात से गुजर रहे हैं। उन्हें यहां से 50 किलोमीटर दूर रशियन बॉर्डर से निकाला जाए। जल्द ऐसा न किया गया तो वे भूख से मर जाएंगे।
धमाके रुक नहीं रहे, राशन खत्म होने वाला है यूक्रेन के सुमी शहर पर लगतार बमबारी हो रही है। कभी गोलियों की तड़तड़ाहट, तो कभी राॅकेट लॉन्चर और मिसाइलों के धमाके दिलों की धड़कनें बढ़ा रहे हैं। आसपास की सड़कें, रिहायशी इलाके, स्टोर, अस्पताल, दवा की दुकानें लगभग बर्बाद हो चुकी हैं। इस बीच, तापमान माइनस 8 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। बर्फबारी भी हो रही है।
