मुख्यमंत्री के नाम डाकोत ( ज्योतिषी ) ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन - Khulasa Online मुख्यमंत्री के नाम डाकोत ( ज्योतिषी ) ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन - Khulasa Online

मुख्यमंत्री के नाम डाकोत ( ज्योतिषी ) ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

बीकानेर। अखिल भारतीय डाकोत ( ज्योतिषी ) ब्राह्मण समाज संस्था के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश जोशी की अगुआई में राजस्थान , बैंगलोर , नोएडा , दिल्ली , हरियाणा , गुजरात , महाराष्ट्र आदि विभिन्न प्रान्तों से आए सैकड़ो डाकोत ब्राह्मण समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।संस्था के मुकेश जोशी ने बताया कि राजस्थान ह्रक्चष्ट अनुसूची में डाकोत , देशांतरी जाति के क्रम में एक अन्य जाति रंगासामी उर्फ अड़भोपा जोड़ी गई है जिसे उक्त क्रम से हटाकर अन्य अनुक्रमांक में रखे जाने और इस क्रम में डाकोत , देशांतरी के साथ ज्योतिषी ( जोशी ) जोड़े जाने को लेकर बड़ी संख्या में समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री आवास जाकर सयुंक्त सचिव ललित जी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। साथ ही पिछड़ा आयोग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जाकर भी ज्ञापन दिया गया। इस दरम्यान समाज के अन्य संगठनों ने भी भाग लिया और समाज की ज्वलंत मांग को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया। यह जानकारी गणेश महर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय डाकोत ज्योतिषी ब्राह्मण समाज संस्थान बीकानेर के जिला अध्यक्ष बाबूलाल जोशी मौजूद थे

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26