Gold Silver

प्रदेश के हर थाने में होगी साइबर डेस्क, प्रशिक्षित पुलिसकर्मी संभालेंगे कमान

खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रदेश में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय साइबर ठगों पर शिकंजा कसने जा रही है। आमजन को राहत देने के उद्देश्य से अब हर थाने में साइबर डेस्क स्थापित की जाएगी। साइबर डेस्क पीडि़तों की बात सुनकर उनकी हरसंभव मदद करेंगी।
पीडि़तों को साइबर ठगों से बचाने के लिए जागरूक करेंगी। पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेशभर के जिलों में साइबर रेस्पोंस सेल गठित की गई थी लेकिन साइबर के मामले बढऩे के कारण अब हर थाने में साइबर डेस्क को गठित करने का निर्णय लिया है। पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने प्रदेश के सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों को पत्र प्रेषित कर हरेक थाने में साइबर डेस्क का संचालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डेस्क में कम से कम एक प्रशिक्षित पुलिस कर्मचारी को तैनात करने की हिदायत दी है।
प्रमोटेड कंटेंट
शातिर है साइबर ठगपुलिस विभाग के अनुसार जिले में हर दूसरे दिन किसी न किसी के साथ साइबर-ऑनलाइन ठगी हो रही है। साइबर ठग इतने चालाक होते हैं कि वे न पुलिस की पकड़ में आते है और ना ही पीडि़तों को राशि मिल पाती है। आमजन ठगे से महसूस कर रहे हैं। हालात यह है कि पिछले तीन सालों में साइबर-ऑनलाइन ठगी के 65 फीसदी मामले बढ़े हैं। अकेले बीकानेर जिले की बात करें तो पिछले 15 दिनों में 47 जनों के साथ ऑनलाइन व साइबर ठगी हुई है। नयाशहर थाना क्षेत्र का कुलदीप के खाते से 60 हजार रुपए साइबर ठगों ने निकाल लिए है। गंगाशहर थाना क्षेत्र के परमदेव के 27 हजार रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी की गई है। इसके अलावा ज्योति, अंशुमन व अशोक के खाते से पांच-पांच हजार रुपए निकले। इनमें से कईयों ने जिले में गठित साइबल रेस्पोंस सेल को शिकायत भी दर्ज कराई है।
डेस्क यह करेंगी कार्य
पीडि़त व्यक्ति की शिकायत सुनना- साइबर संबंधी शिकायत का विश्लेषण कर अग्रिम कार्रवाई करना
शिकायत पर संबंधित एजेंसी व मध्यस्थ को मैसेज कर शीघ्र निस्तारण करवाना- परिवाद- शिकायत आर्थिक मामले से संबंधित हो तो संदिग्ध ट्रांजेक्शन को रुकवाने व रिवर्ट कराने के लिए संबंधित एजेंसी को मेल कर नियमित फॉलोअप करना।
अन्य आर्थिक अपराध के मामलों के संबंध में भी पीडि़त को सुनकर विधिक कार्रवाई करने में मदद करना।
साइबर रेस्पोंस सेल स्थापित
हरेक जिले में साइबर रेस्पोंस सेल स्थापित है। साइबर मामलों को रेंज में बेहतर काम किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय से हरेक न थाने में साइबर डेस्क स्थापित करने के निर्देश मिले हैं। आदेशों की अक्षरश पालना की जाएगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। थानों में शीघ्र ही साइबर डेस्क संचालित की जाएगी।ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज

Join Whatsapp 26