पाकिस्तान में बैठे नशे के सौदागर भारत पाक सीमा से पार भेज रहे है हेरोइन - Khulasa Online पाकिस्तान में बैठे नशे के सौदागर भारत पाक सीमा से पार भेज रहे है हेरोइन - Khulasa Online

पाकिस्तान में बैठे नशे के सौदागर भारत पाक सीमा से पार भेज रहे है हेरोइन

श्रीगंगानगर। पाकिस्तान की तरफ से खेत में हेरोइन फेंके जाने के मामले में पुलिस और बीएसएफ ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हेरोइन पंजाब में सप्लाई की जानी थी। पिछले दिनों पंजाब के फिरोजपुर में हेरोइन बरामदगी के एक मामले में गांव छह एमएसआर के एक आदमी का नाम सामने आया था। इस पर बीएसएफ और पुलिस ने  दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।
खेत में गिराई थी हेरोइन
श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ इलाके के गुरनाम सिंह, उसके बेटे मंगा उर्फ राजिवंद्र और रवि उर्फ रविंद्र सिंह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाते हैं। पाकिस्तान में बैठे हेरोइन सप्लायर श्रीगंगानगर सीमा से सटे इलाकों में खेतों में यह हेरोइन फेंक देते हैं। कुछ दिन पहले पाकिस्तान से हेरोइन इस इलाके के एक खेत में डाली गई। यह हेरोइन गुरनाम सिंह और उसके बेटों ने मंगवाई थी। मगर पाकिस्तान की ओर से हेरोइन डालने वालों ने इसे पास ही के गांव बिंजौर के भूपेंद्र सिंह उर्फ जगतार सिंह और उसके भाई जसवीर सिंह के खेत में डाल दी। दोनों भाइयों का सीधे तौर पर हेरोइन से कोई लेन-देन नहीं था। हेरोइन खेत में मिलने पर उठा लिया और पंजाब की तरफ बेचने का फैसला किया।
पंजाब के एक मामले में पकड़ में आए
पिछले दिनों पंजाब के फिरोजपुर में हेरोइन से जुड़े एक मामले में आरोपियों से पूछताछ में श्रीगंगानगर जिले के गांव छह एमएसआर के गुरनाम सिंह, उसके बेटे मंगा उर्फ राजिवंद्र और रवि उर्फ रविंद्र सिंह के पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने और इसे पंजाब में सप्लाई करने की बात सामने आई। पुलिस और बीएसएफ की टीमों ने गांव छह एमएसआर में दबिश दी। तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। सामने आया कि पिछले दिनों पाकिस्तान से आई हेरोइन उनके यहां नहीं डालकर पाकिस्तान के कैरियर्स ने इसे गांव बिंजौर के एक खेत में डाल दी। इस पर पुलिस और बीएसएफ ने दबिश देकर गांव बिंजौर से भूपेंद्र सिंह उर्फ जगतार सिंह और उसके भाई जसवीर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।
हेरोइन खुद-बुर्द करने के लिए कुई में डाली
भूपेंद्र सिंह और उसके भाई जसवीर सिंह ने पुलिस ओर बीएसएफ की दबिश को देखते हुए यह हैरोइन कुई में डाल दी। इस पर मशक्कत के बाद पुलिस और बीएसएफ ने वहां से हैराइन बरामदगी की। पुलिस अभी इस मामले में पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26