
उत्कृष्ट कार्य करने वाले साइबर एक्सपर्ट दीपक यादव का हुआ सम्मान





बीकानेर। पुलिस दिवस के सम्मान समारोह में पुलिस लाईन बीकानेर में योगेश यादव ने उन सभी पुलिसकर्मियों का सम्मान किया जिन्होंने पुलिस में रहते हुआ हमेशा मानवता व सामाजिक धर्म निभाया है तथा पुलिस की नौकरी बड़ी सजगता के साथ की है। इसी क्रम में हमेशा अपराध होने के बाद पुलिस को सही दिशा देने वाले साइबर एक्सपर्ट दीपक यादव का सम्मान किया गया।

