
शहर के सूदखोर से परेशान व्यापारी ने लगाया मौत को गले:70 हजार के 3 लाख दे चुका





जालोर। सूदखोरों से परेशान किराना व्यापारी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। व्यापारी के पास एक चार पेज का सुसाइड नोट मिला। लिखा- मेरी मौत का कारण कर्ज है। सिर्फ 70 हजार का कर्ज लिया था। इसके 3 लाख रुपए चुका दिए थे। अभी भी एक लाख रुपए की डिमांड की जा रही थी। ब्याज भरने के लिए मेरे हिस्से की जमीन, गहने, रहने का घर भी गिरवी रख दिया। दस गुना ब्याज हर महीने वसूलते हैं। पैसे देने के बाद बोलते हैं कि वो ब्याज में गए। मामला जालोर जिले के जसवंतपुरा इलाके का है। व्यापारी ने चार पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने मुख्यमंत्री से न्याय दिलाने की गुहार की है।
किराना व्यापारी दिनेश पुरी (35) ने 13 अप्रैल को घर पर तडक़े 4 बजे जहर खा लिया था। घटना के वक्त घर पर पत्नी और बच्चे मौजूद थे। पत्नी ने दिनेश को बेसुध हालत में देख पास ही रहने वाले देवर गुलाब पुरी को बुलाया। उसे भीनमाल राजकीय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां से उसे गुजरात के पालनपुर रेफर कर दिया गया। ज्यादा हालत खराब होने पर घरवाले उसे उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल ले गए।

