Gold Silver

बाजार में खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़

बीकानेर। दीपावली के अवसर पर बुधवार को शहर के व्यस्तम मार्ग केईएम रोड़ पर जमकर भीड़ उमड़ी सुबह 8 बजे ही केईएम रोड़, दाऊजी मंदिर, जोशीवाड़ा, सार्दुल सर्किल आदि जगहों पर पैर रखने तक की जगह नहीं दिखी। लोग दीपावली के अवसर पर काम आने वाले घरेलू सामान व अन्य वस्तुओं की खरीददारी करने पहुंचे शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाके के लोग भी पहुंचे।वहीं शाम को हर बाजार की सजावट देखने के लिए परिवार के साथ निकल पड़े। वाहनों के जाम में फंसने के डर की वजह से अधिकतर लोगों ने दोपहिया वाहनों पर ही जाना उचित समझा। शाम को जैसे ही सजावट का स्विच ऑन हुआ, पूरा बीकानेर शहर सुनहरी रोशनी में नहाया से लगा और इसी आकर्षण को देखने लोग निकले। यह सिलसिला अगले पांच दिनों तक यानी भैया दूज तक चलेगा।
हर बाजार में सजावट की होड़
सामूहिक सजावट में सभी बाजारों ने अलग अलग थीम पर काम किया और एक दूसरे से हटकर सजावट करने की प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। यही वजह रही कि कोरोना के दो दौर झेलने के बाद फिर से बाजारों में रौनक नजर आई। दो साल बाद हर बाजार ने अलग अलग स्वागत द्वार बनाए हैं ताकि लोगों और ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके।

Join Whatsapp 26