Gold Silver

मिश्री की दुकान के ताले तोड़कर हजार रुपये किये पार, वीडियों वायरल

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है आये दिन मोबाइल छीनने व दुकान, घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। ऐसी ही घटना कोतवाली थाना इलाके के पुप्प जोशी की स्वाति मिश्री भण्डार की दुकान के रात दो बजे ताले तोड़कर दुकान में रखे रुपये पार कर लिये। जानकारी ऐसी मिली है कि इस चोर को कुछ 12 बजे लोगों ने उधर से भगाया था। लेकिन चोर मौका देखकर रात को फिर आया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जब चोर चोरी करके भाग रहा था तो आस पास के लोगों ने उसका वीडियों बना लिया जिससे वह घबराकर अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर भाग गया । घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की मौके पर खड़ी मोटरसाइकिल अपने कब्जे में ले ली है। जानकारी ऐसी मिली है कि चोर की मोटरसाइकिल में धारदार हथियार भी था।
एसएचओ स्वयं गश्त पर फिर भी चोरी
कोतवाली एसएचओ नवनीत सिंह शनिवार रात को स्वयं गाड़ी से गश्त कर रहे थे लेकिन चोर के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने उनकी आंखों में धूल झोकते हुए वारदात को दिया अंजाम अब पुलिस गाड़ी के आधार पर जानकारी जुटाने में लगी है। जबकि कोटगेट व दाऊजी रोड़ पर पुलिस की गश्त रहती है चोर को उनको किसी का डर नहीं था उसने बेधड़क होकर चोरी की।

Join Whatsapp 26