
घर से चैक चोरी कर बैंक से 20 लाख रुपए पार किये: बैंक की मिलीभगत






बीकानेर। बैंक खाते से 20 लाख रुपए फर्जी तरीके से निकालने के आरोप में नयाशहर पुलिस ने संबंधित बैंक व अज्ञात शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस अब यह मालूम करने में जुटी है कि बैंक से इतनी बड़ी राशि कौन निकलवाकर लेकर गया, जिसके लिए बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे।
दम्माणी चौक निवासी विद्युत निगम के रिटायर्ड कार्मिक महावीर प्रसाद निवासी ने बताया कि उसका बैंक खाता जस्सूसर गेट स्थित एसबीआई बैंक की ब्रांच में है। अज्ञात शख्स उनके घर में रखी चेकबुक से चेक िनकालकर ले गया। सेल्फ का चेक लगाकर 27 अप्रैल को बैंक खाते से 19 लाख 80 हजार रुपए निकाल लिए।
जब वह बैंक से रुपए निकालने गया तो खाते में 17 सौ रुपए ही मिले, जिसे देख वह हैरान रह गया। उन्होंने बैंक में पता किया तो बताया कि सेल्फ का चेक लगाकर कोई शख्स पेमेंट निकालकर ले गया है। घर आकर देखा तो मालूम चला कि चेकबुक से चेक गायब है। सारे घटनाक्रम के बारे में उन्होंने पुलिस को बताया। एसआई चंद्रजीतसिंह का कहना है कि महावीर प्रसाद ने बैंक के स्टाफ पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए अज्ञात शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।


