मारपीट-ऐलानिया धमकी के क्रॉस मुकदमें दर्ज, 14 लोग नामजद

मारपीट-ऐलानिया धमकी के क्रॉस मुकदमें दर्ज, 14 लोग नामजद

बीकानेर। मारपीट-ऐलानिया धमकी देने के क्रॉस मामले जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुए है। घटना तोलियासर की है। पुलिस के अनुसार तोलियासर निवासी 27 वर्षीय नरपत पुरोहित ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि कालूराम पुत्र केशाराम, कालूराम की पत्नी, लालचंद, कन्हैयालाल पुत्रगण कालूराम निवासी तोलियासर ने एकराय होकर उसके साथ लाठियों से मारपीट की तथा एलानियां धमकियां दी। वहीं, दूसरी ओर कालूराम की पत्नी शांतिदेवी ने भी मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि पुखराज, मदनलाल, अर्जुनसिंह पुत्रगण किशन सिंह, नरपसिंह पुत्र अर्जुनसिंह, लक्ष्मणसिंह पुत्र गोरधनसिंह, प्रेमादेवी पत्नी लक्ष्मणसिंह, दाखुदेवी पत्नी अर्जुनसिंह, पार्वती पत्नी अर्जुनसिंह, हेमंत पुत्र पुखराज व दो-चार अन्य ने एकराय होकर उसके साथ लाठियों से मारपीट की तथा ऐलानिया धमकियां व गाली-गलौज की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |