सरकार को सपोर्ट करने पर ट्रोल हुए अदनान सामी, सिंगर बोले- 'अपने ही देश को क्यों बदनाम कर रहे हो' - Khulasa Online सरकार को सपोर्ट करने पर ट्रोल हुए अदनान सामी, सिंगर बोले- 'अपने ही देश को क्यों बदनाम कर रहे हो' - Khulasa Online

सरकार को सपोर्ट करने पर ट्रोल हुए अदनान सामी, सिंगर बोले- ‘अपने ही देश को क्यों बदनाम कर रहे हो’

बीबीसी के दफ्तरों पर इनकम टैक्स के छापे देशभर में चर्चा का विषय रहे। सोशल मीडिया पर इस न्यूज ने काफी बज क्रिएट किया और पाकिस्तानी मूल के भारतीय सिंगर अदनान सामी भी इस विवाद में कूद पड़े। अदनान की पोस्ट से सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई जिसके बाद लोगों ने सिंगर को जमकर ट्रोल किया।

ट्रोल हुए अदनान सामी

ट्विटर पर ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब अदनान सामी ने बीबीसी पर आई-टी छापे को लेकर पत्रकार निधि राजदान की पोस्ट पर कमेंट किया। आकाश बनर्जी ने अदनान सामी को ‘पाकिस्तानी फौजी ब्रैट’ कहा और उन्हें सलाह दी कि उन्हें इस देश का आभारी रहना चाहिए, जिससे एक नागरिक के तौर पर उन्हें शरण और नागरिकता दी। इस पर अदनान ने कहा कि, ‘मैं तो शुक्रगुजार हूं, समस्या यह है कि आप जैसे लोग अपने ही देश को बदनाम करने में एक पल की देरी नहीं करते हैं।’

jagran

बीबीसी विवाद में दिया सरकार का साथ

इस ट्विटर वॉर में कई लोग कूद पड़े और उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र है तो यहां हम अपनी सरकार से सवाल कर सकते हैं। अदनान ने जवाब दिया कि, हां तो अपने देश तक ही ये चर्चा सिमित रखें न, अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने अपनी पैंट क्यों उतार रहे हैं? क्या ब्रिटेन में विपक्ष दूरदर्शन को अपनी ही सरकार को बदनाम करने के लिए शामिल करता है? हमें इस ‘ब्राउन साहिब’ को रोकने की जरूरत है।’

jagran

इस पोस्ट ने दिलाया लोगों को गुस्सा

मोहम्मद ज़ुबैर ने अदनान सामी के एक पुराने ट्वीट का हवाला दिया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनकी प्रतिभा बीबीसी द्वारा खोजी गई थी। सिंगर ने इसपर जवाब दिया, ‘ये 1976 में हुआ था। वह एक अलग समय था और उसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था और वह भी 2023 में और नहीं, इसने मेरी भारतीय नागरिकता में कोई भूमिका नहीं निभाई। आप निश्चित रूप से सही बनने की कोशिश कर रहे हैं। तो आप पहले थोड़े बड़े हो जाओ।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26