
चोरी के पानी से उगाई फसल को करवाया जाएगा नष्ट





खुलासा न्यूज, बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की कानासर वितरिका से बीकानेर शहर के पेयजल के लिए शोभासर जलाशय को पानी उपलब्ध कराया जाता है। पिछले एक माह से कानासर वितरिका से पानी चोरी होने के कारण शोभासर जलाशय में पर्याप्त पानी पहुंच नहीं पा रहा है। इसके मद्देनजर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से चर्चा की और कानासर वितरिका से पानी चोरी कर प्राप्त अवैध फसल को नष्ट करवाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की चोरी किसी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |