जानलेवा हमले के मामले में वांछित 25 हजार रुपए का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

जानलेवा हमले के मामले में वांछित 25 हजार रुपए का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीछवाल, मुक्ताप्रसाद नगर व डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमले के मामले में वांछित 25 हजार रुपए के ईनामी अपराधी रामस्वरुप निमडिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गंगानगर के केसरीसिंहपुर से दस्तयाब किया जिसमें केसरीसिंहपुरा पुलिस का विशेष सहयोग रहा। दरअसल, 23 सितंबर 2023 को उदयपुरवाटी तहसील के सींथल गांव निवासी कुलदीप ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि वह यहां बीकानेर में होटल अमृत रेंट पर ली है। रात को साढ़े दस बजे दो व्यक्ति खाना का ऑर्डर देने आए। खाना ले जाने के बाद करीब साढ़े बारह बजे वापस आये और रोही सही नहीं है होने का बोल झगड़ा करने लगे। पहले लोहे की रॉड और लकड़ी लेकर आये। हमने मना किया रोटी दूसरी बनाने के पैसे देने की बात कही। वे डंडों से हमला करने लगे तभी उनमें से एक जना पिस्तौल निकालकर लेकर और दो राउंड फायरिंग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी रामस्वरुप निमडिया की जानकारी जुटाई और सूचना के अनुसार निगरानी व मॉनिटरिंग शुरू की। इस दौरान साईबर टीम को आरोपी के केसरीसिंहपुर में होने के इनपुट मिले। जिस पुलिस की टीम केसरीङ्क्षसहपुर पहुंची और और आरोपी को पकड़ा गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |