अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, तीन अवैध पिस्टल व दो कारतूस किये बरामद
खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरण में अवैध हथियार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में डीएसटी टीम का सहयोग रहा। आरोपियों से तीन अवैध पिस्टल व दो कारतूस बरामद किये। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई अवैध हथियार की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। जिसमें सर्वोदया बस्ती निवासी गुड्डू के कब्जे से दो अवैध पिस्टल बरामद किये व आरोपी को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। वहीं, दूसरी कार्रवाई में भुट्टों का बास निवासी हेदर अली को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक अवैध पिस्टय व दो कारतूस बरामद किये। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।