
मेडिकल कैंप में 215 व्यक्तियों के कोविड सैंपल लिये






बीकानेर। रामपुरा बस्ती के वार्ड नं 39 में गली नं 9 में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को वार्ड में सेन सामज भवन में मेडिकल कैम्प लगवाया गया पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि कैंप में जिसमें कुल 215 व्यक्तियों के कोविड जांच के सैम्पल लिये जिन्हें मेडिकल कॉलेज बीकानेर जांच के लिये भेजा जायेगा ये कैम्प डॉक्टर लोकेश जी गुप्ता और उनकी टीम के सदस्यों द्वारा आयोजित करवाया गया टीम के ड्डद्यह्ल जितेन्द्र जोशी , पुष्पा जी मीना सिंह ,राकेश ,दिनेश ,संदीप ,जी और वार्ड के सावंत सिंह,मनोज स्वामी ,अजय सिंह ,का सहयोग रहा पार्षद भाटी ने बताया कि आस पास के एरिये में कफ्र्यू लगवा दिया गया है और सेनेटाइजर भी करवा दिया गया है भाटी ने पूरी मेडिकल टीम ओर वार्ड वासियो का सहयोग के लिये धन्यवाद ओर आभार व्यक्त किया ।


