पंपिग स्टेशन को चालू करने का दिया ज्ञापन - Khulasa Online पंपिग स्टेशन को चालू करने का दिया ज्ञापन - Khulasa Online

पंपिग स्टेशन को चालू करने का दिया ज्ञापन

बीकानेर। पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा ने उपमहापौर राजेंद्र पंवार के साथ जि़ला कलेक्टर कुमारपाल गौतम को सुजानदेसर चाँदमल बाग़ के पास ब्राह्मणों के बास से होते हुए सूजानदेसर पाइप फ़ैक्टरी तक लगातार भर रहे गंदे पानी के बाबत ज्ञापन दिया जिसमें यूआईटी द्वारा संचालित पम्पिंग स्टेशन को अविलंब चलाने, अस्थायी पम्पिंग मशीनों की सहायता से गंदे पानी को पम्पिंग वेल तक पहुँचाने व नालों की सफ़ाई करवाकर पुन: चलाने का आग्रह किया ताकि थोड़ी सी वर्षा की वजह से सूजानदेसर के सैंकड़ों परिवारों को जानमाल की अपूर्णिय क्षति ना उठानी पड़े। जिला कलेक्टर महोदय ने समस्या के निवारण हेतु तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और जल्द से जल्द इसको पूरा करने का निर्देश दिए। ज्ञापन देते समय सूजानदेसर वार्ड न.- 3 पार्षद राजेश कच्छावाह ने स्थानीय लोगों की पीड़ा बतायी व पार्षद विकास सियाग, दीपक गहलोत व राकेश सियाग आदि भी साथ में मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26