
इस तारीख को होगी प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग





7 से 9 फरवरी तक जारी होंगे पदस्थापन आदेश
खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 की प्रतीक्षा सूची से चयनित 3489 अभ्यर्थियों को जिला आवंटन के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने अलग से काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया है । जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों द्वारा 21 जनवरी से 30 जनवरी तक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाकर व अंतिम सूची बनाई जाएगी।
31 से 2 फरवरी तक जिला परिषदों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को अंतिम सूची उपलब्ध कराई जाएगी। 4 फरवरी को पदस्थापन के लिए उपलब्ध अभ्यर्थियों की वरीयता तथा रिक्त पदों की सूची जारी की जाएगी। जारी काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार जिला परिषदों को 5 व 6 फरवरी को नव चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित करने के निर्देश दिए गए है तथा तत्पश्चात जिला स्थापना समिति से अनुमोदन करा कर पदस्थापन आदेश 7 से 9 फरवरी तक जारी करने के निर्देश दिए गए है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



