Gold Silver

एक मंच पर दिखे पार्षद,बिजली कंपनी के खिलाफ की आवाज बुलंद

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर सदन में एक दूसरे के विरोध में रहने वाले नगर निगम के पार्षद एक मंच पर नजर आएं। मौका था पार्षद प्रतिनिधि की करंट की चपेट में आने से हुई मौत के बाद निजी बिजली कंपनी की मनमानी का। जिसको लेकर सतापक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने जिला कलक्टर से मिलकर वार्ड 5 की पार्षद श्रीमती कुसुम भाटी के पति मघाराम भाटी की असामयिक मृत्यु पर कंपनी के दोषी अधिकारियों की गिरफ्तारी,आश्रित पुत्र को नौकरी तथा उचित मुआवजे की मांग की। 80 निर्वाचित एवं 12 मनोनित पार्षदों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर नामित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन भी सौंपा। पार्षदों ने रोष जताया कि बीकेईएसएल कंपनी की लापरवाही से लगातार हादसों में आमजन के साथ घटनाएं घटित हो रही है। 2 दिन पूर्व पार्षद प्रतिनिधि की भी कंपनी की लापरवाही से असामयिक मृत्यु हो गई। जिसको लेकर आज हम सभी पार्षदों ने एक मंच पर आकर जिला कलेक्टर को दोषी अधिकारियों की गिरफ्तारी तथा उचित मुआवजे के लिए ज्ञापन सौंपा है।

Join Whatsapp 26