बिना अनुमति चल रहे है शहर में स्कूल व कोचिंग, प्रशासन है मुक दर्शक सुबह से शाम तक लगती है कक्षाऐं - Khulasa Online बिना अनुमति चल रहे है शहर में स्कूल व कोचिंग, प्रशासन है मुक दर्शक सुबह से शाम तक लगती है कक्षाऐं - Khulasa Online

बिना अनुमति चल रहे है शहर में स्कूल व कोचिंग, प्रशासन है मुक दर्शक सुबह से शाम तक लगती है कक्षाऐं

खुलासा न्यूज बीकानेर। एक तरफ विशेषज्ञों ने देश में कोरोना की तीसरी लहर के चेतवानी दे रखी है उसको लेकर सरकारें भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है लेकिन सरकारों के लाख कोशिश के बाद भी शहर व ग्रामीणों में कोचिंग व स्कूल संचालको ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जिया उडा रहे है। सरकारी आदेशों के अनुसार प्रदेश में सभी स्कूल व कोचिंग संस्थान पूरी तरह से बंद है इसके बावजूद भी शहर के जस्सूसर गेट,गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर,बड़ा बाजार, रांगड़ी चौक,नत्थुसर गेट, जेएनवीसी, पवनपुरी,पूगल रोड़, मुक्ताप्रसाद आदि इलाको में कई ऐसे कोचिंग संस्थान है जो प्रशासन को चकमा देकर बच्चों को अध्ययन करवा रहे है। कुछ कोचिंग संचालको ने कोरोना के दौरान बंद अपने कोचिंग के बाद भी अभिभावकों को फोन करके फीस के लिए परेशान कर रहे है। जबकि कोरोना के कारण सभी कोचिंग बंद है कोई भी विद्यार्थी कोचिंग नहीं गया लेकिन संचालक फीस के लिए बार- बार परेशान किये जा रहे। लेकिन प्रशासन की उदासीनत के चलते शहर में चल रहे कोचिंग व स्कूलें से बच्चों में कोरोना फैल सकता है जिसकी जिम्मेदारी किसी की यह नहीं पता है।
सरकारी स्कूलें भी खुल रही है
सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि शहर की कुछ सरकारी स्कूलें है जो प्रत्येक कक्षा में कम विद्यार्थी बुलाकर कक्षाओं का संचालन कर रहे है। जबकि स्कूलों के बच्चों को बुलाना मना है सिर्फ अध्यापक ही जा सकते है जहां पर एडमिशन हो रहे है।
प्रशासन नहीं कर रहा है कोई भी कार्यवाही
एक तरफ कोचिंग व स्कूलें वाले लापरवाह हो रहे है तो वहीं जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग भी इन कोंचिंग संचालक या स्कूलों पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है जबकि इसकी जानकारी सभी अधिकारियों को है लेकिन प्रशासन पर दबाब के कारण प्रशासन इन पर कार्यवाही नहीं कर रहा है। खुलासा के पास इसके पुख्ता सबूत है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26