Gold Silver

थम सा गया कोरोना का पहिया,आज आएं केवल 6 संक्रमित

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर अब कोरोना की जंग जीतने की ओर अग्रसर हो रहा है। जिसके प्रत्यक्ष प्रमाण जिले में करोना का कम होता प्रकोप है। गुरूवार को आई 1157 की सैम्पल रिपोर्ट में केवल 6 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि ये पॉजिटिव वृन्दावन एनक्लेव,जेएनवीसी,माणकासर कोलायत,वल्लभ गार्डन,पुरानी पीजी हॉस्टल व देसलसर नोखा के मरीज शामिल है।

Join Whatsapp 26