
कोरोना के ढ़ीले पड़े तेवर,आज यह रहा पॉजिटिव का रिपोर्ट कार्ड





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर के तेवर अब ढ़ीले हो चले है। नतीजा आंकड़ा का सिंगल डिजिट में सिमटना है। लेकिन चिंता इस बात की है कि आंकड़ों की संख्यात्मक कमी के बीच लोगों की लापरवाही फिर से बढ़ गई है। इस वजह से लोग बिना मास्क के सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। गुरूवार को पहली रिपोर्ट में 2 नये संक्रमित मामले सामने आएं है।कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं पॉजिटिव मिलट्री अस्पताल,रानेर,दमोलाई,बंगलानगर और खाजूवाला क्षेत्र के है।
कुल सेम्पल- 2090 पॉजिटिव- 8 रीकवर-. 16 कुल एक्टिव केस- 193 कोविड-केयर सेंटर- 00 हॉस्पिटल- 131 होम क्वारेन्टइन-62 कन्टेन्टमेंट जोन- 09 10 माइक्रो कंटेनमेंट
