
सिंगल डिजिट की ओर बढ़ता कोरोना का सफर,आज आएं इतने पॉजिटिव



खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण की घटती संख्या अब राहत प्रदान कर रही है। जिसके चलते अब संक्र मितों की संख्या सिंगल डिजिट की ओर अग्रसर हो रहा है। हालांकि पिछले कई दिनों से दूसरी रिपोर्ट में सिंगल डिजिट संख्या में मरीज आ रहे है। अगर सावधानी और सतर्कता बरती गई तो निश्चित तौर पर यह आंकड़ा भी सिमट जाएगा। सोमवार को आई पहली रिपोर्ट में जहां 12 नये मामले सामने आएं। वहीं दूसरी रिपोर्ट में 7 नये मामले रिपोर्ट हुए है। क ोविड के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज आएं जेएनवीसी से दो,डूप्लेक्स क ॉलोनी,रानीबाजार ,पीबीएम कैम्पस,गंगाशहर रोड,हुसनसर से चार,रामपुरा,सर्वोदय बस्ती के मरीज शामिल है।
इतने हुए रिकवर संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ साथ रिकवर होने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 जून को 205 रिकवर,2 जून को 223,3 जून को 183, 4 जून को 109, 5 जून 219,6 जून को 188, 7 जून को 166,8 जून को 59,9 जून को 55,10 जून को 47,11 जून को 26,12 जून को 50,13 जून को 61 जने रिकवर हुए हैं।
कुल सेम्पल- 1631 पॉजिटिव- 19 रीकवर-. 48 कुल एक्टिव केस- 258 कोविड-केयर सेंटर- 00 हॉस्पिटल- 154 होम क्वारेन्टइन-104 कन्टेन्टमेंट जोन- 09 19 माइक्रो कंटेनमेंट
