नहीं टूट रही है कोरोना की चैन 43 के बाद फिर आए इतने पॉजिटिव मरीज - Khulasa Online नहीं टूट रही है कोरोना की चैन 43 के बाद फिर आए इतने पॉजिटिव मरीज - Khulasa Online

नहीं टूट रही है कोरोना की चैन 43 के बाद फिर आए इतने पॉजिटिव मरीज

बीकानेर। शहर में कोरोना की चैन नहीं टूट रही है जिला प्रशासन ने जबकि पिछले काफी दिनों तक शहर के तीन थानों में कफ्र्यू लगाने के बाद भी कोरोना से संक्रमण रोगियों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। अगर इस तरह कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में त्यौहारों का सीजन है इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन दोनों चिंता जाहिर की है कि किसी तरह शहरी क्षेत्र से कोरोना की चैन को तोड़ा जाए इसके लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि शुक्रवार को तीन अलग अलग कोरोना की रिपोर्ट आई जिसमें पहले रिपोर्ट में 26 पॉजिटिव मरीज आए तो वहीं दूसरी रिपोर्ट में 8 रिपोर्ट हुए तो तीसरी रिपोर्ट में 9 मरीज सामने आए। अभी अभी जो चौथी रिपोर्ट में नोखा के 5 मरीज और सामने आए है। इससे अब बीकानेर में पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 2031 पहुंच चुका है तो वहीं मौत का आंकड़ा 47 पहुंच गया है। वहीं शुक्रवार को 1140 रिपोर्ट निगेटिव आई है।
43 इन इलाकों से आए है
सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि फड़बाजार निवासी 50 वर्षीय पुरूष,पंजाबगिरान निवासी 34 वर्षीय पुरूष,रानीसर बास निवासी 64 वर्षीय पुरूष,विवेक नगर से 38 वर्षीय पुरूष,पुलिस लाईन चौराहा से 32 वर्षीय पुरूष,44 नं कोठी से 60 वर्षीय महिला,नूरानी मस्जिद निवासी 28 वर्षीय युवक,रत्ताणी व्यासों का चौक निवासी 20 वर्षीय युवति,गोगागेट से 26 वर्षीय पुरूष,सुदर्शना नगर निवासी 25 वर्षीय पुरूष,59 वर्षीय महिला,पाबूबारी निवासी 32 वर्षीय पुरूष,26 वर्षीय पुरूष,ओसवाल को चौक 63 वर्षीय पुरूष, पारीक चौक निवासी 3 वर्षीय बालिका,रेलवे स्टेशन के पास 34 वर्षीय पुरूष,तेलीवाड़ा चौक निवासी 46 वर्षीय महिला,53 वर्षीय पुरूष,बिन्नाणी चौक निवासी 72 वर्षीय पुरूष,68 वर्षीय पुरूष,12 वर्षीय बालिका,61 वर्षीय पुरूष,धर्म नगर द्वार से 38 वर्षीय महिला,14 वर्षीय बालिका,12 वर्षीय बालक,नत्थूसर गेट निवासी 54 वर्षीय पुरूष,ओझा भवन ईदगाह बारी निवासी 15 वर्षीय बालिका,उदयरामसर निवासी30 वर्षीय पुरूष,30 वर्षीय पुरूष,28 वर्षीय पुरूष,दम्माणी चौक निवासी 45 वर्षीय पुरूष,44 वर्षीय महिला,उस्ताबारी के बाहर निवासी 28 वर्षीय पुरूष,चौपडा बारी निवासी 30 वर्षीय पुरूष, तेलीवाड़ा मस्जिद के पास निवासी 35 वर्षीय पुरूष,मदिना मस्जिद के पीछे के निवासी 30 वर्षीय पुरूष,28 वर्षीय पुरूष,पुरानी जेल रोड निवासी 70 वर्षीय वृद्व,आर्य समाज स्कूल के पास 62 वर्षीय महिला,पारीक चौक निवासी 37 वर्षीय पुरूष व 32 वर्षीय महिला,भुट्टो का बास निवासी 23 वर्षीय पुरूष तथा जग्गासर निवासी 34 वर्षीय पुरूष शामिल है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26