कोरोना की चैन नहीं टूट रही, आज आए इन इलाकों से पॉजिटिव मरीज - Khulasa Online कोरोना की चैन नहीं टूट रही, आज आए इन इलाकों से पॉजिटिव मरीज - Khulasa Online

कोरोना की चैन नहीं टूट रही, आज आए इन इलाकों से पॉजिटिव मरीज

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में प्रशासन ने लगता है अब आंकड़ों को छुपाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरु हो गया है जहां दो दिन पहले तक 400 के पार कोरोना के मरीज सामने आ रहे थे और दो दिन बाद ही यह आंकड़ा 200 के अंदर समेट कर प्रशासन ने वाही-वाही लूटी है कि स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन कोरोना की यह जंग जीतने की ओर अग्रसर हो गये है। जहां रविवार को सिर्फ 85 मरीज सामने आए तो सोमवार को 92  मरीज ही सामने आए है। डॉ. बी.एल.मीणा के अनुसार सोमवार को डागा चौक से 2, आचार्य की घाटी, जस्सूसर गेट से 9, रत्ताणी व्यास का चौक, सेटेलाइट अस्पताल के पास 2, पारीक चौक, प्रकाश चित्र से 3, विश्वकर्म गेट, लखोटियों का चौक,जस्सूसर गेट के अंदर,नत्थुसर गेट से 6, एमएम स्कूल के पास, साले की होली से 2, उस्तों की बारी से 2, कोचरों का चौक, चौपड़ा बाड़ी,बागडियों का मौहल्ला, मोहता चौक, गोपेश्वर बस्ती,रामदेव पार्क,मुरलीधर व्यास नगर से 6, जवाहर नगर, नत्थुसर बास, भीम नगर, मुक्ता प्रसाद से 3, सब्जी मंडी के पीछे, रामपुरा बस्ती से 2, पूगल रोड़, रानीसर बास, अमरसिंह पुरा से 2, पुलिस लाइन से 2, चौखूंटी, रोशनी घर चौराह से 3, विनायक नगर, भुट्टों का बास, पुरानी गिन्नाणी से 5, कीॢतस्तम्भ, करणी नगर से 2, समता नगर से 2, डीआरएम, नगर निगम, बीछवाल, रथखाना, हनुमान हत्था से 6, जेएनवी, नई शिवबाड़ी
कांता खतुरियां कॉलोनी, तिलकर नगर, आईटीआई कॉलेज, रानी बाजार, सुर्दशन नगर, पवन पुरी, पटेल नगर, वल्लभ गार्डन, ब्रह्मपुरी चौ, कुम्भारों का मौहल्ला, फड़बाजार, जेल रोड़, जोशीवाड़ा, कोटगेट, नया कुंआ, गंगाशहर, शिव मंदिर, किसमीदेसर, सिने मैजिक, हाड़ला कोलायत, सीआईडी थाना छत्तरगढ़, बज्जू से 3, नापासर, वीरा सेवा सदन, सींथल, सुजानदेसर से 2, विनायक कॉलोनी, उदासर इन इलाकों से आए है

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26