रक्त कोष के डा़क्टर्स को कोरोना वॉरियर सम्मान - Khulasa Online

रक्त कोष के डा़क्टर्स को कोरोना वॉरियर सम्मान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की कोरोना काल जेसे विकट एवं त्रासदी पूर्ण समय में, निरंतर रूप से पीबीएम अस्पताल के रक्त कोष में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा प्लाज्मा उपलब्ध करवाकर अनेकों जिंदगियां बचाने का नेक कार्य प्लाज़्मा डोनेशन की टीम द्वारा किए जाने हेतु प्लाज़्मा डोनेशन विंग के सभी डॉक्टर का सम्मान क्लब सदस्यों द्वारा किया गया।प्रकल्प संयोजक इंद्रजीत धवल एवं गौरव चौधरी ने ब्लड बैंक के कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा की कोरोना काल में निरंतर जब रोज़ अनेको प्लाज़्मा की ज़रूरत पड़ती रही तब दिन रात 24 घंटे अपने घर, परिवार को छोड़ पूर्णत: प्लाज़्मा डोनेशन के कार्य में ब्लड बैंक के कर्मचारी अग्रणी कड़ी में कार्यरत रहे हैं।क्लब कोषाध्यक्ष योगी बागड़ी एवं प्रिन्स करनानी ने बताया की ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉक्टर देवराज आर्य के समक्ष डॉक्टर मनोज सेनी, डॉक्टर कुलदीप मेहरा, डॉक्टर प्रेम परिहार एवं अन्य प्लाज़्मा डोनेशन टीम सदस्य डॉक्टर का सम्मान क्लब सदस्यों द्वारा किया गया।इन सभी कर्मवीरों का सम्मान कर रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के सदस्यगण आज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26