जल को बचाने के लिए ली शपथ - Khulasa Online जल को बचाने के लिए ली शपथ - Khulasa Online

जल को बचाने के लिए ली शपथ

खुलाासा न्यूज, लूनकरनसर। नेहरू युवा केन्द्र बीकानेर ओर जन सेवा संस्थान लूणकरणसर के बैनर तले जल शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत कस्बे के हर्ष विधा निकेतन स्कूल में जल को बचाने के लिए शपथ दिलाई गई।इस मौके पर जन सेवा संस्थान के सचिव चन्द्र प्रकाश मेघवाल ने पानी बचाने की शपथ दिलाते हुवे कहा कि आज के दौर में बढ़ती हुई जनसंख्या के साथ साथ पानी को बचाना जरूरी है तथा इस अभियान में प्रत्येक व्यक्ति को जुड़कर पानी को बचाना होगा। हर्ष विधा निकेतन स्कूल केसंस्था प्रधान साहबनाथ योगी ने इस प्रकार के कार्यक्रम की सराहना करते हुवे कहा कि हम सब मिलकर पानी को बचाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के विनोद मेघवाल, सुनील कुमार,सुखराम देव व छात्र-छात्राए मौजूद रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26