
बीकानेर में अंतिम पड़ाव की ओर कोरोना,आज यहां से आएं संक्रमित






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना अब अंतिम पड़ाव की ओर है। मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में सिर्फ नौ पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। वहीं शाम को आई रिपोर्ट में भी 3 नये संक्रमित मामले सामने आएं है। शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में पॉजिटिव दर भी काफी कम रह गई है। उधर, पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों की संख्या अब डेढ़ सौ से कम हो गई। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि अनेक क्षेत्रों में कोरोना नाम मात्र रह गया है। इसी कारण अब सुबह की रिपोर्ट सिंगल डिजिट में रह गई। आज आएं संक्रमितों में 2 केडब्लूएम खाजूवाला,गंगाशहर,एमडीवी,नई लेन गंगाशहर,पाबूबारी,नारायण कॉलोनी,रिडमलसर,सादुल कॉलोनी,तिलकनगर व पीबीएम कैम्पस के मरीज शामिल है।
कुल सेम्पल- 2664
पॉजिटिव- 12
रीकवर-. 41
कुल एक्टिव केस- 228
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 145
होम क्वारेन्टइन-83
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19 माइक्रो कंटेनमेंट


