कोरोना स्वच्छता वारियर्स का इम्युनिटी बूस्टर किट देकर किया सम्मान

कोरोना स्वच्छता वारियर्स का इम्युनिटी बूस्टर किट देकर किया सम्मान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्लान इंडिया संस्थान द्वारा कोरोना वारियर के सम्मान में इम्युनिटी बूस्टर किट का वितरण किया वार्ड नं 60,59,25,58,45,75 के स्वच्छता पहरियों में वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी जेठानंद व्यास ने किया उन्होंने बताया कि कोरोना कालखंड जिस प्रकार स्वच्छता  पहरियों ने सेवा कार्य किए वह अतुलनीय है। समाज में सेवाकार्य किया। इसी कारण आज सभी लोग स्वस्थ रहे और जिन स्वच्छता वारियससेवा की। उसके लिए आप सभी योग्य है आप सभी को प्रोत्साहन के रुप में जैसा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान मे पूर्ण सहयोग किया आप सभी धन्यवाद के पात्र है। कार्यक्रम का संचालन दुर्गाशंकर व्यास ने किया। भाजपा आईटी विभाग संयोजक सुशील आचार्य ने बताया कि स्वच्छता पहररियों को न्यूट्रिशन किट वितरण किया गया । इस अवसर पर प्लान इंडिया के फतेह सिंह,प्रेमाराम व ओमप्रकाश व नगर निगम के सफाई कर्मचारी व जमीदार लोग मौजूद रहे। इस मुहिम के तहत समस्त नगर निगम के कर्मचारी को 1506 किट का डिस्ट्रीब्यूशन किया जायेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |