Gold Silver

बीकानेर में लौटता कोरोना :कही लापरवाही बढ़ा न दे खतरा,आठ की जांच दुबारा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना गाइड लाइन्स की पालना में लापरवाही बरत रहे बीकानेरवासियों को सबक सिखाने के लिए दो दिन तक कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ी लेकिन इसके बाद फिर से राहत मिल रही है। बीकानेर में शनिवार को कोई पॉजीटिव केस नहीं था, जबकि रविवार को सुबह तक कोई पॉजीटिव नहीं था। हालांकि दो पूल में आठ लोगों की जांच फिर से की जा रही है, ऐसे में कुछ पॉजीटिव सामने आ सकते हैं।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में शनिवार को जांच कराने वाले करीब चार सौ साठ लोगों में से साढ़े चार सौ की रिपोर्ट नेगेटिव है। दो पूल में आठ के सेम्पल है, जिसमें एक देशनोक का है। गंगाशहर के भी दो-तीन सेम्पल की फिर से जांच हो रही है। इसके अलावा चाणक्य नगर, मुक्ताप्रसाद नगर, कांता खतूरिया कॉलोनी और बड़ा बाजार के एक-एक सेम्पल की जांच भी पूल में है। इनमें गंगाशहर और बड़ा बाजार क्षेत्र में पहले भी कोरोना पॉजीटिव आ चुके हैं। संभवत: इन्हीं से जुड़े कुछ सेम्पल की फिर से जांच की जा रही है।
सावधानी घट रही, खतरा बढ़ रहा
बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या शून्य आनी शुरू हुई तो लोगों ने सावधानी बरतनी भी बंद कर दी है। सार्वजनिक कार्यक्रमों में जहां भारी भीड़ होने लगी है, वहीं चेहरे से मास्क अब हट गया है। पचास फीसदी लोग भी चेहरे पर मास्क नहीं लगा रहे हैं। औपचारिकता में सार्वजनिक कार्यक्रमों में सेनेटाइजर रखा जाता है लेकिन कोई इसका उपयोग नहीं कर रहा है।

Join Whatsapp 26