
बीकानेर में 8 दिन बाद फिर लौटा कोरोना, सावधानी बेहद जरूरी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में कुछ दिनों के ब्रेक के बाद आज फिर से कोरोना लौट आया है। बीकानेर में लास्ट 8 अगस्त को कोरोना पॉजीटिव मरीज रिपोर्ट हुआ था। इसके आठ दिन बाद फिर रिपोर्ट हुआ है। सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार बीकानेर में आज एक कोरोना पॉजीटिव मरीज के रिपोर्ट होने के बाद एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर फिर से पांच पर पहुंच गई है। यह पॉजीटिव मरीज मिल्ट्री हॉस्पिटल में 34 वर्षीय पुरूष है। कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइन की पालना करें।
देखें कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट
कुल सेम्पल- 1221
पॉजिटिव- 01
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 5
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 5
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
00 माइक्रो कंटेनमेंट


