शहर में किस- किस इलाके से आए कोरोना मरीज, पढ़े पूरी खबर

शहर में किस- किस इलाके से आए कोरोना मरीज, पढ़े पूरी खबर

बीकानेर। शुक्रवार को सुबह आई पहली रिपोर्ट में 776मरीज सामने आए है। जिसमें से बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल से 171 पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि यहां 361 सेम्पल लिए गए थे। इस अस्पताल में अब हर दूसरा टेस्ट पॉजिटिव आने लगा है। पहले हर चौथा टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है। यहां परकोटे के भीतर से सर्वाधिक टेस्ट आते हैं। इसके अलावा मुरलीधर व्यास कॉलोनी, नत्थूसर बास, जवाहर नगर, बंगला नगर, मुक्ताप्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, पुरानी गिन्नाणी सहित विभिन्न क्षेत्रों से रोगी सेम्पल करवाने आ रहे हैं। शुक्रवार को दूसरे नंबर पर कोविड आउटडोर रहा, जहां डेढ़ सौ पॉजिटिव आए हैं। यहां पूरे बीकानेर से सेम्पल करवाने संदिग्ध कोरोना केस पहुंच रहे हैं।
गांवों में पांव पसार रहा वायरस
बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आ रहे हैं। शुक्रवार की रिपोर्ट में श्रीकोलायत में 93 पॉजिटिव मिलना अब क्षेत्र के लिए चिंता का विषय हो गया है। इसके अलावा लूणकरनसर में 19 और नोखा में 41 नए केस सुबह की रिपोर्ट में मिले हैं।
सुबह की रिपोर्ट में कहां कितने पॉजिटिव
सेम्पल कलेक्शन सेंटर कोरोना पॉजिटिव केस
खाजूवाला 22
बरसिंहसर-कोलासर 5
लूणकरनसर 19
मुक्ताप्रसाद कॉलोनी अस्पातल 7
यूपीएचसी 3 13
बीकानेर रेलवे स्टेशन 17
यूपीएचसी 5 2
कोविड ओपीडी पीबीएम अस्पताल 151
यूपीएचसी 5 7
फोर्ट डिस्पेंसरी 38
बस स्टेंड बीकानेर 2
लालगढ़ रेलवे स्टेशन 37
बज्जू 5
मिल्ट्री हॉस्पीटल 1
यूपीएचसी 7 26
देशनोक 2
खाजूवाला 7
यूपीएचसी 2 25
नोखा 2
सैटेलाइट बीकानेर 171
लालगढ़ पैलेस 5
टीबी व चेस्ट विभाग पीबीएम 18
ऊपनी 2
गजनेर 1
बिग्गा 1
नोखा 41
महाजन 20
कालू 32
श्रीकोलायत 93
सांवतसर 4
दियातरा 9

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |