
कोरोना ने दिखाया तेवर एक महिला की मौत





बीकानेर। जिले में कोरोना का प्रभाव हालांकि कम हो गया है। लेकिन संक्रमण का खतरा अभी भी खत्म नहीं हुआ है। जिसके चलते एक्के दूक्के मामले अभी भी रिपोर्ट हो रहे है। रविवार सुबह कोरोना को लेकर बुरी खबर सामने आई है। पीबीएम हॉस्पिटल के कोविड आईसीयू में भर्ती 77 वर्षीय महिला किरण देवी सेठिया की शनिवार रात मौत हो गई। सेठिया मोहल्ले में रहने वाली वृद्धा को 24 अक्टूबर को कोविड आईसीयू में भर्ती करवाया था। इससे पूर्व उन्हें हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। उधर आईसीयू में चूरू की रहने वाली 50 वर्षीय एक महिला को भर्ती किया गया है। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि जिले में एक भी नया कोविड पॉजिटिव केस सामने नहीं आया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



