कांस्टेबल के 24 हजार पदों के लिए बंपर भर्ती - Khulasa Online कांस्टेबल के 24 हजार पदों के लिए बंपर भर्ती - Khulasa Online

कांस्टेबल के 24 हजार पदों के लिए बंपर भर्ती

 

जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। केंद्र और राज्य सरकार के 9 विभागों ने 34 हजार 500 से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं।

इनमें इंडियन आर्मी में 419, कर्मचारी चयन आयोग में 24,369, इंटेलिजेंस ब्यूरो में 1671, राजस्थान लोक सेवा आयोग में 200, DRDO में 1061, डाक विभाग में 188, परमाणु खनिज अनुसंधान निदेशालय में 274, रेलवे में 6265, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 119 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

 

राजस्थान समेत देशभर में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कांस्टेबल जीडी के तहत 24 हजार 369 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए 18 से 23 साल तक की उम्र के दसवीं पास उमेदवार 31 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, जनवरी में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

 

वैकेंसी डिटेल्स।

शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना जरूरी है।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी। हालांकि, एससी, एसटी (SC/ST) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। जबकि, ओबीसी (OBC) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 3 साल की छूट मिलेगी।
सैलरी
NCB में सिपाही के पद के लिए – लेवल-1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। वहीं दूसरे सभी पदों के लिए लेवल-3 के तहत 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया

अभ्यर्थी सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें।

अब आप सबसे पहले लॉगिन करें और फिर आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।

इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

 

भारत सरकार के इंटेलीजेंस ब्यूरो ने देश के विभिन्न शहरों में स्थित सब्सिडियरी इंटेलीजेंस ब्यूरो (SIB) में सिक्योरिटी असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 1671 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके तहत एग्जीक्यूटिव की 1521 और एमटीएस की 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए दसवीं पास उम्मीदवार 25 नवकंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
योग्यता

10 परीक्षा पास होना जरूरी।

उस राज्य का मूल निवासी होना चाहिए जहां के लिए वे आवेदन करना चाहते हैं।

किसी एक स्थानीय भाषा/बोली का भी ज्ञान होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानि 25 नवंबर 2022 को 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
इंटेलीजेंस ब्यूरो द्वारा विज्ञापित 1671 एसए/एग्जीक्यूटिव और एमटीएस के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार केंद्रीय गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) के 200 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
योग्यता
फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट का केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी, डेयरी प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, तेल प्रौद्योगिकी, कृषि विज्ञान, पशु चिकित्सा विज्ञान, जैव-रसायन विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान में डिग्री या रसायन विज्ञान में पीजी की डिग्री और चिकित्सा डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कैंडिडेट को देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी और राजस्थान की संस्कृति की जानकारी होनई चाहिए।
फीस
अनारक्षित बीसी ईबीसी (क्रीमी लेयर) श्रेणी के कैंडिडेट्स को 350 रुपए फीस देनी होगी। वहीं ईडब्ल्यूएस बीसी ईबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के कैंडिडेट्स को 250रुपए फीस देनी होगी। जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 150 रुपए फीस देनी होगी।
सैलरी
राजस्थान में RPSC द्वारा फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट को हर महीने L-11 ग्रेड-पे (50,800) के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
एग्जाम पैटर्न
फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस रिटन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। टेस्ट में राजस्थान का सामान्य ज्ञान और संबंधित सब्जेक्ट से रिलेटेड ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे। एग्जाम में 150 नंबर्स का होगा। जिसके लिए कैंडिडेट को 2.30 घंटे का वक्त दिया जाएगा। इसके साथ ही गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
आयु सीमा
200 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है। जबकि अधिकतम 40 साल की उम्र तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते है। हालांकि सरकारी नियमों के तहत आने वाले कैंडिडेट्स को आयु सीमा मे राहत दी जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष कैंडिडेट को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।
वहीं महिला कैंडिडेट को 10 साल तक की छूट दी जाएगी। जबकि सामान्य वर्ग की महिला कैंडिडेट को 5 साल की आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया में किसी भी उम्र की विधवा महिला को शामिल होने की छूट दी गई है।
वैकेंसी डिटेल्स
RPSC द्वारा की जा रही फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर नॉन जनरल कैटेगरी के 182 और टीएसपी क्षेत्र के 18 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना है।

वेबसाइट के होम पेज पर RPSC Online ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब एक नई विंडो ओपन होगी वहां पर Apply Online ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको नीचे New Application Portal SSO पर क्लिक करना है।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए हेल्प पेज नीचे प्रोवाइड करा दिया है।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन आवेदन शुल्क ₹500 जमा करने होंगे।

अब आपके सामने SSO Portal Dashboard ओपन हो जाएगा।

अब आपको Recruitment Portal ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपको Food Safety Officer एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना है।

अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में जनरल डिटेल्स दर्ज करनी है।

एप्लीकेशन फॉर्म में डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं।

इसके बाद आपको अपनी केटेगरी के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है।

अंत में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के तहत सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट ने स्टेनोग्राफर समेत 1061 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार 7 दिसंबर तक DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
CEPTAM ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-1, जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए, स्टोर असिस्टेंट ए, सिक्योरिटी असिस्टेंट ए, व्हीकल ऑपरेटर ए, फायर इंजन ड्राइवर ए और फायरमैन के पदों पर 1061 वैकेंसी है।
फीस
DRDO द्वारा निकली गई भर्ती में उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए है। जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसएम श्रेणियों के उम्मीदवार और महिला उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं वसूली जाएगी।
योग्यता
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी-हिंदी में पीजी के साथ ग्रेजुएशन में हिंदी-अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए। स्टेनोग्राफर ग्रेड-1 पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ 100 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट तक डिक्टेशन और इसका 40 मिनट में ट्रांसक्रिप्शन करने में सक्षम होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मदीवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष ही होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसएम श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छुट भी दी जाएगी।
कैसे होगा सेलेक्शन

सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा।

इसके बाद ट्रेड, स्किल, फिजिकल फिटनेस और कैपिबिलिटी टेस्ट होगा।

इसके बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा।

 

डाक विभाग ने 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के 188 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए उम्मीदवार dopsportsrecruitment.in पर जाकर 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कैंडिडेट्स का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे स्पोर्ट्स कोटे के सर्टिफिकेट के आधार पर किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
डाक विभाग द्वारा कुल 188 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन भर्ती प्रक्रिया के तहच पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के 71 पद, पोस्टमैन के 56 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 6 पद पर भर्तियां की जाएगी। वहीं आवेदन की प्रक्रिया के बाद डाक विभाग शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट 6 दिसंबर को जारी करेगा।
योग्यता
डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का 12वीं पास होना जरुरी है। इसके साथ ही 60 दिन का कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स भी किया होना अनिवार्य है। जबकि एमटीएस के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट को 10वीं पास के साथ लोकल भाषा की जानकारी होनी चाहिए। वहीं भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, अंतर्विश्वविद्यालय जैसे टूर्नामेंट्स में होमिल होना जरुरी है।
आयु सीमा
डाक विभाग की भर्ती परीक्षा में 18 से 27 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकेंगे। आयु की गणना 25 नवंबर 2021 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी
डाक विभाग द्वारा मेरिट के आधार पर सिलेक्शन के बाद उम्मीदवार को हर महीने 25,500 से 81,100 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी। इनमें पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट को 25,500 से 81,100 रुपए, पोस्टमैन, मेल गार्ड को 21,700 से 69,100 रुपए और एमटीएस को हर महीने 18000 से लेकर 56,900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आर्मी ऑर्डिनेंस डिपो और यूनिट्स में मटेरियल असिस्टेंट की भर्ती निकली है। नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑर्डिनेंस डिपो और यूनिट्स में मटेरियल असिस्टेंट की कुल 419 वैकेंसी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.aocrecruitment.gov.in पर जाकर भर्ती विज्ञापन जारी होने से 21 दिन तक सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स

पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर- 10 पद

पश्चिम दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा- 120 पद

उत्तरी जम्मू और कश्मीर, लद्दाख- 23 पद

दक्षिणी महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु- 32 पद

दक्षिण पश्चिमी राजस्थान, गुजरात – 23 पद

मध्य पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड – 185 पद

मध्य पूर्व पश्चिम बंगाल, झारखंड, सिक्किम – 26 पद

योग्यता
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या मटेरियल मैनेजमेंट या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा जरूरी है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए। एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी।
सैलरी
सैलरी- 29,200/- से 92,300 रुपये
सिलेक्शन प्रोसेस
मैटेरियल असिस्टेंट पद के लिए फिजिकल टेस्ट और रिटन एग्जाम जरूरी है।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन

 

परमाणु खनिज अन्वेषण और अनुसंधान निदेशालय (AMD) ने कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी (जेटीओ), सहायक सुरक्षा अधिकारी (एएसओ) और सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2022 से आवेदन कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल्स

कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी (जेटीओ) – 09 पद

सहायक सुरक्षा अधिकारी (एएसओ) – 38 पद

सुरक्षा गार्ड – 274 पद

क्वालिफिकेशन

12वीं पास, ग्रेजुएशन

एज लिमिट

18 से 27 वर्ष

सैलरी
18,000 – 35,400/- रुपए प्रति माह
सिलेक्शन प्रोसेस

रिटन एग्जाम

फिजिकल टेस्ट

मेरिट बेसिस

अप्लीकेशन फीस

सामान्य वर्ग (GEN/OBC) : 2000 रुपए

आरक्षित वर्ग (SC/ST) : नि: शुल्क

कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार परमाणु खनिज अन्वेषण और अनुसंधान निदेशालय Atomic Minerals Directorate for Exploration and Research (AMD) की ऑफिशियल वेबसाइट @amd.gov.in पर जाकर 29 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती नोटिफिकेशन
ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म

 

भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। रेलवे में अप्रेंटिस के 6265 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसमें साउथर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 3150 पदों पर जबकि ईस्टर्न रेलवे में कुल 3115 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता

न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है।

आयु की गणना का आधार 1 मई, 2022 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।

मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- rrcrecruit.co.in पर क्लिक करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Apprentice Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद के लिंक पर Latest Recruitment Southern Railway/ Eastern Railway के ऑप्शन पर जाएं।

अगले पेज पर Registration के लिए मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।

अब अप्लीकेशन फॉर्म भरें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रखें।

साउथर्न रेलवे नोटिफिकेशन
ईस्टर्न रेलवे नोटिफिकेशन

 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से जूनियर असिस्टेंट के 119 पदों पर भर्ती निकली गई है। जिसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर 9 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर नॉलेज भी जरूरी है।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में 21 से 30 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आपली कर सकते है।
फीस
जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी : 700 रुपएSC-ST, महिला और दिव्यांग से कोई फीस नहीं ली जाएगी
सैलरी
उम्मीदवारों को 69,100 रुपए सैलरी के साथ भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन

IIT कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट- iitk.ac.in पर क्लिक करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Latest News के लिंक पर क्लिक करें।

IIT Kanpur Junior Assistant Recruitment 2022 Apply Online के लिंक पर जाएं।

अब Apply Online Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन कर लें।

रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

फीस जमा करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

आवेदन के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

ऑनलाइन आवेदन

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26