Gold Silver

कोरोना महा विस्फोट : बीकानेर में आएं एक साथ 29 पॉजिटिव

बीकानेर। शहर में पिछले दो दिनों से हो रहे कोरोना विस्फोट के बाद शनिवार को महाविस्फोट हुआ। अभी अभी आई रिपोर्ट में एक साथ 29 कोरोना पॉजिटिव आने से हडकंप मच गया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इनको मिलाकर अब 280 जने पॉजिटिव केस हो गये है। आपको बता दे कि देर शाम आई रिपोर्ट में 7 पॉजिटिव आएं। शनिवार को दो रिपोर्ट में 36 पॉजिटिव आएं है। जबकि पीबीएम में अब तक 21 मौते हो चुकी है। इसमें 13 बीकानेर,पांच नागौर,दो गंगानगर और एक अजमेर के थे। गौरतलब रहे कि जहां गुरूवार को एक साथ 21 नये केस सामने आएं। वहीं शुक्रवार को चार पांच टुकड़ों में आई रिपोर्ट में कुल 16 जने पॉजिटिव मिले।

Join Whatsapp 26