
बीकानेर में फिर कोरोना ने दी दस्तक, आठ पॉजिटिव केस मिले






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैल रहा है। आज फिर आठ कोरोना संक्रमित केस रिपोर्ट हुए है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने दी है। उनके अनुसार सुदर्शना नगर में 60 वर्षीय पुरुष, चौधरी कॉलोनी में 17 वर्षीय पुरुष, लक्की मॉडल स्कूल के पास 22 वर्षी पुरुष, रानी बाजार एक नंबर रोड से 20 वर्षीय युवती, इंडियन मील चार नंबर रोड से 62 वर्षीय पुरुष, कायम नगर छह नंबर रोड 32 वर्षीय पुरुष, सुदर्शना नगर से 58 वर्षीय महिला व चाणक्य नगर से 28 वर्षीय पुरुष है। जानकारी के अनुसार सभी पॉजिटिव मरीजों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोजल लगी हुई है तथा एक को छोड़ किसी की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। पंवार के अनुसार जिले में अब कुल 18 एक्टिव केस हो गए है। ऐसे में अब एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों में जाने से पहले सावधानी बरतनी होगी। कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क का उपयोग जरूर करें, अन्यथा संक्रमण के चपेट में आ सकते है। पंवार ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे है ऐसे में कोरोना टेस्टिंग व वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है।


