कोरोना ने ली 30 वर्षीय युवक की जान ली,छाया मातम

कोरोना ने ली 30 वर्षीय युवक की जान ली,छाया मातम

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जहां 3 दिन बाद शहनाई गूंजने वाली थी वहां घर सहित पूरे गांव में मातम छा गया। घातक होते कोरोना ने अब महज एक 30 साल के युवक की जान ने ली है। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव उदरासर में ओमप्रकाश गोदारा को पिछले कई दिनों से बुखार चढ़ रहा था एवं सामान्य फीवर मान कर वह दवाईयां लेता रहा। आगामी 8 मई को ओमप्रकाश के परिवार में उसकी भतीजी का विवाह भी होना है एवं शादी की खरीददारी करने के लिए ओमप्रकाश अपने परिवार के साथ गत 2 मई को सरदारशहर भी गया। वहां पर उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो सरदारशहर में जांच करवाई गई और जांच में उसे गंभीर पाए जाने पर उसे सरदारशहर से बीकानेर रैफर कर दिया गया। सरपंच किशनाराम गोदारा ने बताया कि बीकानेर पीबीएम में ओमप्रकाश की तबीयत और बिगड़ गई एवं पूरे प्रयास करने के बाद भी पीबीएम में वेंटीलेटर नहीं मिल पाया। अंतत: ऑक्सीजन के सहारे अपनी जिंदगी बचाने की जंग लड़ रहा ओमप्रकाश सोमवार शाम को कोरोना से लड़ाई हार गया। ओमप्रकाश ने पहले अपनी जांच नहीं करवाई थी एवं बीकानेर पहुंचने के बाद उसका सैम्पल लिया गया था, जो कि कोरोना संक्रमित था। 30 वर्षीय युवक के घर में तीन दिनों बाद विवाहोत्सव होना था एवं अब पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है। ओमप्रकाश का शव गांव लाया गया है एवं कोरोना प्राटोकाल के अनुसार अंतिम संस्कार किया जा रहा है। हांलाकि श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक की कोरोना रिपोर्ट में ओमप्रकाश के संक्रमित होने की कोई खबर नहीं है एवं इस कारण उसे कोरोना से मौत के आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है। संभवतया बीकानेर जांच के दौरान उसका पता सही नहीं लिखवाया जा सका हो, लेकिन चिकित्सालय में साथ वाले परिजनों को सोमवार सुबह यह सूचना दी गई थी कि ओमप्रकाश कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए है। आंकड़ो में शामिल हो या ना हो कोरोना से लगातार हो रही मौतें अब क्षेत्रवासियों को डराने लगी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |