बीकानेर में कोरोना: ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं थम रहा है कोविड, हालात बिगड़े - Khulasa Online बीकानेर में कोरोना: ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं थम रहा है कोविड, हालात बिगड़े - Khulasa Online

बीकानेर में कोरोना: ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं थम रहा है कोविड, हालात बिगड़े

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। मंगलवार को सुबह की रिपोर्ट में ही 565 पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जबकि अभी शाम की रिपोर्ट आना शेष है। एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सैन्य क्षेत्र में भी पॉजिटिव रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी चिंताजनक है।

बाहरी अब तक फैला रहे हैं कोरोना
बीकानेर में बाहर से आने वाले कोरोना पॉजिटिव संक्रमण फैला रहे हैं। औसतन हर रोज बीस से अधिक रोगी तो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर मिल रहे हैं। सोमवार को ही रोडवेज बस स्टेंड पर आठ पॉजिटिव मिले हैं। बीकानेर रेलवे स्टेशन और लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस मिल रहे है। इन रोगियों को बीकानेर में उतरने के साथ ही किसी सेंटर पर क्वारेंटाइन करने की मांग उठ रही है।

पीबीएम में 200 पॉजिटिव
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में एक साथ दो सौ नए पॉजिटिव आए हैं। इसमें कोविड ओपीडी में 170 पॉजिटिव है तो टीवी व चेस्ट विभाग में तीस नए केस मिले हैं। बीकानेर में इसी क्षेत्र में सर्वाधिक पॉजिटिव केस पहुंच रहे हैं। ऐसे में बिना अत्यावश्यक काम पीबीएम अस्पताल अभी नहीं जाना चाहिए।

यहां है पॉजिटिव की चिंताजनक संख्या
बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी में एक बार फिर हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। यहां मंगलवार को 26 पॉजिटिव केस आए हैं जबकि 75 सेम्पल ही लिए गए थे। हर तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। इसी क्षेत्र में रिपीट पॉजिटिव भी बड़ी संख्या में आए हैं। सात नंबर डिस्पेंसरी में भी 22 पॉजिटिव केस हैं। यहां चौपड़ा कटला, रानी बाजार, गंगाशहर, फड़बाजार, गंगाशहर, शिवबाड़ी, वल्लभ गार्डन सहित अनेक क्षेत्रों के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं। नत्थूसर गेट स्थित डिस्पेंसरी में 34 नए केस मिले हैं। यह केस पुष्करणा स्टेडियम के पीछे, रामपुरा बस्ती, फूलनाथ जी की बगेची, नत्थूसर बास, झंवरों का चौक, हर्षोलाव तालाब, करमीसर, जवाहर नगर, नथानियों की सराय, पूगल रोड़, बेनीसर बारी, राजीव नगर, बिन्नाणी कॉलेज के पीछे के टेस्ट पॉजिटिव मिले हैं।

गंगाशहर में हालात चिंताजनक
उधर, बीकानेर के उप नगर गंगाशहर में हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। इस क्षेत्र में मंगलवार को ही 69 पॉजिटिव केस मिले हैं। आमतौर पर यहां सौ से अधिक पॉजिटिव मिल रहे हैं। अकेले गंगाशहर में इन दिनों दो हजार से अधिक पॉजिटिव केस की आशंका है। दिक्कत इस बात की है कि एक ही क्षेत्र में पिछले एक महीने से पॉजिटिव केस की संख्या सौ के आसपास बनी हुई है।

बीकानेर सैटेलाइट में अकेले दो सौ पॉजिटिव
बीकानेर के जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल में अकेले दो सौ के पास पॉजिटिव पहुंच गए हैं। मंगलवार की रिपोर्ट में यहां 195 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें परकोटे के भीतर रहने वालों के साथ ही मुक्ताप्रसाद नगर, मुरलीधर व्यास नगर, बंगला नगर, अंत्योदय नगर, जस्सूसर गेट, शीतला गेट, चौखूंटी सहित अनेक क्षेत्रों से पॉजिटिव केस हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26