
बीकानेर में घटने लगा कोरोना संक्रमण,आज आएं इतने पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के आंकड़े कम हो रहे हैं। अच्छी खबर है कि पीबीएम अस्पताल के जिस कोविड ओपीडी से हर रोज दो सौ पॉजिटिव केस आ रहे थे, वहां से अब महज 25 से 30 केस ही रह गये है। इतना ही नहीं बीकानेर व गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में भी पॉजिटिव केस अब सिंगल डिजिट में सिमट गए हैं। शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में 23 संक्रमित आएं है। उधर बीकानेर के कोविड ओपीडी से केस कम हो गए। ऐसा भी नहीं है कि यहां जांच के लिए कोई आनाकानी की जा रही है। अब जांच के लिए कतार भी नजर नहीं आ रही है। दोनों ओपीडी के बाहर पिछले महीने भारी भीड़ नजर आती थी। अभी आये संक्रमित मरीज अमर सिंह पुरा ,एयरफोर्स नाल स्टेशन ,कुदसू नोखा, सुरपुरा, गुसाईसर ,इंदिरा कॉलोनी, खाजूवाला, पोस्ट ऑफिस के पास, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, पारीके चौक, सर्वोदय बस्ती ,अमरपुरा बस स्टैंड, चोपड़ा बाड़ी ,नारायण कॉलोनी , कुम्हारों की मोड गंगाशहर ,जय नारायण व्यास कॉलोनी, पुलिस लाइन चौराहा, बीचवाल ,करणी नगर, शिवबाड़ी आदि क्षेत्रों से आये है।


