आबकारी विभाग और ठेकेदारों की मिलीभगत से जिले में हो रहा बड़ा खेल - Khulasa Online आबकारी विभाग और ठेकेदारों की मिलीभगत से जिले में हो रहा बड़ा खेल - Khulasa Online

आबकारी विभाग और ठेकेदारों की मिलीभगत से जिले में हो रहा बड़ा खेल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में शराब ठेकेदारों द्वारा एमआरपी से अधिक मूल्य वसूलने की शिकायतें आए दिन सुनने को मिल रही है तो वही शिकायत करता का कहना है कि जिला आबकारी अधिकारियों को एमआरपी से अधिक रेट वसूलने की शिकायत करने के बावजूद शराब ठेकेदारों पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं की जा रही, जिसके चलते शराब ठेकेदारों का मनोबल और बढ़ जाता है। ऐसा ही वाक्य शुक्रवार शाम को लूणकरणसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पीपेरा की मां कालिका वॉइस अनुज्ञाधारी- राजेंद्र सिंह पुत्र शेर सिंह पवार साडासर का देखने को मिला जहां वीकेंड कर्फ्यू के चलते शाम तकरीबन 7:00 बजे शराब की दुकान पर एमआरपी से अधिक मूल्य वसूलने का सामने एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि 135 रुपये वाली बियर का 190 रुपये वसूले गए।
नाम गुप्त रखने की शर्त पर स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि मैंने तीन-चार बार लूणकरणसर आबकारी विभाग व जिला आबकारी अधिकारी को अधिक मूल्य वसूलने की शिकायत की, जिस पर आबकारी विभाग द्वारा शराब ठेकेदार के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते आए दिन शराब ठेकेदार द्वारा आबकारी विभाग को जेब मे रखने व कुछ उखाड़ लेने की बात कहते हुए ऐसे ही ओवर रेट वसूलने का कहा जाता है। एक और जहां राजस्थान आबकारी विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर शराब ठेकेदारों द्वारा एमआरपी से अधिक मूल्य वसूलने पर शिकायत करने की बात कही जाती है, तो वहीं शिकायत करने के बावजूद कोई उचित कार्यवाही नहीं की जाती इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि जिला आबकारी अधिकारी व शराब ठेकेदारों की सांठगांठ से एमआरपी से अधिक मूल्य वसूलने का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26