
शहर में फिर से हर जगह पहुंच गया कोरोना, आज इतने आए पॉजिटिव, इन इलाकों से






बीकानेर. शहर में कोरोना अब फिर से बढ़ने लगा है। हर जगहों पर कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। ऐसे में अब सावधानी बरतने की आवश्यकता है। पिछले एक माह से कोरोना के केस में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोमवार को सुबह आई रिपोर्ट में 14 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है। यह शास्त्रीनगर, सादुलगंज, लूणकरणसर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, जेलवेल रोड, वृन्दावन एन्कलेव, रावतों का मोहल्ला, गांधी चौक उदासर, रानीबाजार रेलवे क्रॉसिंग के पास, उदयरामसर वार्ड नं 114, गंगाशहर नईलाईन, बादनूं वार्ड नं 3, मुक्ताप्रसाद नगर, चौरड़िया चौक गंगाशहर आदि क्षेत्रों से मिले हैं।


