
जिले में एकबार फिर कोरोना का विस्फोट,छह और बीएसएफ जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव






श्रीगंगानगर।कोरोना अब श्रीगंगानगर में पांव पसारने लगा है। 31 अगस्त को त्रिपुरा से रायसिंहनगर आई करीब साढ़े चार सौ बीएसएफ जवानों की एक बटालियन में चार सितम्बर को छह कोरोना रोगी मिलने के बाद रविवार रात एक बार फिर छह नए कोरोना रोगी सामने आए। इन्हें भी जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय पर कोरोना रोगियों की संख्या तेरह हो गई है। इनका जिला मुख्यालय के कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल में उपचार शुरू कर दिया गया है। पीएमओ डॉ.बलदेवसिंह ने इन कोरोना रोगियों के पॉजिटिव होने की पुष्टि की ।उन्होंने कहा कि अब सरकारी अस्पताल में कोरोना रोगियों की संख्या तेरह हो गई है। उन्होंने बताया कि नए कोरोना रोगी मिलने के साथ ही बीएसएफ ने इन रोगियों के सपंर्क में आने वाले सभी जवानों को क्वारेंटाइन कर दिया है। उनके भी सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है।
नागिरकों ने अब तक कोई असर नहीं
पीएमओ डॉ.बलदेवसिंह ने बताया कि हालांकि कोरोना के तेरह नए रोगी मिलने चिंताजनक है लेकिन इनमें बारह बीएसएफ जवान हैं और ये अन्य प्रदेश से आए हैं। ऐसे में किसी नागरिक का अब तक कोरेाना संक्रमित नहीं होना अच्छी बात है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जिले में रोगी मिलने के बाद अब सावधान रहना जरूरी है। दो गज की दूरी, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग कर कोरोना से बचा जा सकता है।
31 को आई थी त्रिपुरा से बटालियन
बीएसएफ की विशेष ट्रेन में 31 अगस्त को त्रिपुरा से एक बटालियन रायसिंहनगर आई थी। इस बटालियन में 450 जवान शामिल थे। इनकी कोरोना जांच करने पर चार सितम्बर को पहले छह जवान रैपिड एंटीजन टैस्ट और फिर आरटीपीसीआर रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले। पीएमओ डॉ.बलदेवसिंह ने बताया कि अब छह और कोरोना रोगी आ गए हैं तथा एक रोगी पहले ही अस्पताल में मौजूद था।


