कोरोना का विस्फोट लगातार जारी, आज आए इन इलाको से मरीज

कोरोना का विस्फोट लगातार जारी, आज आए इन इलाको से मरीज

खुलासा न्यूज बीकानेर।कोरोना का कहर लगातार जारी है। अब कोरोना ने शहर के साथ साथ आस पास के गांवों में अपना कहर बरपना शुरु कर दिया है। शुक्रवार को 265 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि शहर के मुक्ता प्रसाद, जयनारायण व्यास कॉलोनी से 12, मुरलीधर व्यास कॉलोनी,जस्सूसर गेट, रानी बाजार, नत्थुसर गेट,बड़ा बाजार, रथखाना, उस्ताबारी, एसडीपीएप,दम्माणी चौक, जनता प्याऊ, विश्वकर्मा गेट, नयाशहर, गोपरेश्वर बस्ती, साले कीहोली, जसोलाई तलाई, राम गेट के सामने, नथानियों की सराय, पारीक चौक, कोठारी अस्पताल, सोनगिरी कुंआ, बांठियों का मौहल्ला, बारहगुवाड़ चौक, चौपड़ा गली गंगाशहर, आचार्य का चौक, बिन्नाणी चौक,एनएपसी कॉलेज के पीछे से 4, पुष्करणा स्टेडियम, हर्षो का चौक, तेलीवाड़ा, छबीली घाटी दर्जियों की बड़ी गुवाड़, रांकावत भवन, डागा मौहल्ला, जवाहर नगर, मालियों का मौहल्ला, नत्थुसर बास, भुट्टो का बास, रेलवे वर्कशॉप के पीछे से, रेलवे कॉलोनी, रामपुरा गली नंबर 4 से 5, गली नंबर 1, पुरानी चुंगी चौकी से 2, सर्वोदय बस्ती, तिरुपति बस्ती, पुरानी गिन्नाणी, रोशनघर चौराह, अमर सिंह पुरा, इंदिरा कॉलोनी, सुभाष पुरा, समता नगर से 2, डीसीआरसी, कोयल गली, आरएसी, बीछवाल, 10वीं आरएससी, हनुमान हत्था, गांधी नगर, लालगढ़,नवल सागर कुंआ, शिवबाड़ी से 6, विराट नगर, लक्ष्मी विहार,केके कॉलोनी, खुतरियां कॉलोनी, पवनपुरी, तिलक नगर, वल्लभ गार्डन, सोन कोठी से 3, अंबेडकर कॉलोनी, सुजानदेसर, आर्दश कॉलोनी, कमला कॉलोनी, गोलछा चौक, ट्रासपोर्ट गली से मरीज सामने आए है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |