पुलिस के खुफिया तंत्र हुए निष्क्रिय, पुलिस के पहुंचने से पहले सटोरियों को मिली जानकारी, ठिकाने छोड़कर भागे - Khulasa Online पुलिस के खुफिया तंत्र हुए निष्क्रिय, पुलिस के पहुंचने से पहले सटोरियों को मिली जानकारी, ठिकाने छोड़कर भागे - Khulasa Online

पुलिस के खुफिया तंत्र हुए निष्क्रिय, पुलिस के पहुंचने से पहले सटोरियों को मिली जानकारी, ठिकाने छोड़कर भागे

खुलासा न्यूज बीकानेर। पुलिस का खुफिया तंत्र किस तरह से निष्क्रिय हुआ इसका ताजा उदाहरण अनूपगढ़ में देखने को मिला जहां एएसपी के नेतृत्व में पुलिस शहर में चल रहे क्रिकेट सट्टे के अड्डे पर कार्यवाही करने पहुंची और सटोरियों को पकडऩे के लिए जगह- जगह दबिश दी लेकिन उससे पहले ही सटोरियों को इसकी जानकारी मिल गई कि पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश देगी। जिससे सभी जगहों से सटोरियां भाग निकले और पुलिस के हत्थे एक भी सटोरियां नहीं चढ़ा। आईपीएल को लेकर शहर में बड़े स्तर पर सट्टे का कारोबार होता है जिसमें कई बड़े सटोरियां शामिल है। लेकिन उनकी पुलिस की साथ अच्छा तालमेल होने के कारण थानाधिकारी द्वारा दबिश से पहले ही उनके गुर्गों ने उनको इसकी सूचना दे दी कि आपके एएसपी द्वारा आपके ठिकानों पर दबिश दी जायेगी। इस सूचना के आधार पर सटोरियां सर्तक हो गये और अपने ठिकाने छोड़कर भाग गये।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26