शहर में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थाएं व स्कूलों से बच्चों में बढ़ सकता है कोरोना

शहर में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थाएं व स्कूलों से बच्चों में बढ़ सकता है कोरोना

खुलासा न्यूज बीकानेर । एक तरफ जहां बीकानेर शहर में कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आये दिन 200 के पास कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। वहीं दूसरी तरफ थोड़े रुपये के लालच में शहर में कोचिंग संस्थाएं व टूयूशन व कुछ गिने चुनी स्कूल संचालकों ने अपनी संस्थाएं खोल ली और अध्ययन का कार्य शुरु करवा दिया है। जबकि राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी कोचिंग व स्कूल, कॉलेजों में 31 अक्टूबर तक बंद के आदेश जारी कर रखे है। लेकिन शहर के कोचिंग संस्थाएं स्कूल संचालकों द्वारा सरकार के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है। सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि इन कोचिंग क्लासेजों में रोजाना बच्चों की काफी भीड़ रहती है जहां किसी भी तरह की सोशल डिस्टसिंग की पालना नहीं की जा रही है।
एक कमरे में चल रहे है कोचिंग संस्थाएं व ट्यूशन सेंटर
शहर के बड़ा बाजार, रांगड़ी चौक, जस्सूसर गेट, मोहता चौक, बारह गुवाड़ा, मोहता सराय, गोपेश्वर बस्ती, नत्थुसर गेट, जयनारायण व्यास कॉलोनी, मुक्ताप्रसाद, मुरलीधर व्यास नगर गंगा शहर भीनासर उदयरामसर आदि जगहों पर कोचिंग संस्थाएं अपने एक कमरे में 20 से 30 बच्चों को बुलाकर अध्ययन का कार्य करवा रहे है जिससें बच्चों में संक्रमण फैलने की पूरी आशंका है। अगर देखा जाये तो शहर के अंदर के भाग में घर-घर ट्यूशन सेंटर खुले हुए है जहां पर बिना किसी रोकटोक के छात्र-छात्राएं जाते है सेंटर में किसी तरह की गाइडलाइन का पालना नहीं किया जा रहा है। ऐसा ही हाल स्कूलों का जहां पर एक कमरे में 20 से अधिक बच्चों को बैठाकर गाइड लेने के नाम पर 5 -5 घंटे रोककर रखा जाता है और बच्चे आस पास बैठते है जहां से संक्रमण फैलने का पूरा खतरा है लेकिन स्कूल संचालक थोड़े से रुपये के लालच में बच्चों का जीवन खतरे में डाल रहे है। अगर कोरोना बच्चों में फैल गया तो सरकार के लिए इसको रोकना बड़ा मुश्किल हो जायेगा। इसलिए सरकार व स्थानीय पुलिस को चाहिए कि इस तरह से अवैध रुप से चलने वाले कोचिंग संस्थाएं व अन्य शिक्षण कार्य पर तुरंत कार्यवाही करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |