
कोरोना से सबसे ज्यादा पॉजिटिव हुआ होटल व टूरिज्म व्यवसाय






जैसलमेर। कोरोना की वजह से हुए लोकडाऊन ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को मंदी पर लाकर खड़ा कर दिया है। इसके कारण सभी प्रकार के काम धंधो को भारी नुकसान हुआ है।परन्तु होटल व टूरिज्म व्यवसाय को ऐसा खतरनाक झटका लगा है कि अगले कई सालों तक राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। एक तरह से यह भी कहा जा सकता है कि होटल व टूरिज्म व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है। फ्रंट आफिस एग्जीक्यूटिव एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के राजेश नाहर बताते है कि होटलों में काम करने वाले कामगारों पर भी नोकरी जाने का खतरा मंडरा हुआ है। कई संस्थाओं के की रिपोर्ट के मुताबिक इस व्यवसाय में 50 से 70 प्रतिशत नोकरियां जाने का खतरा है। अपने देश मे करोड़ो लोगो को रोजगार देंव वाला यह व्यवसाय ठप होने के कगार पर है।
भारत सरकार को इस व्यवसाय में काम करने वाले कामगारों के लिए ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, अमरीका, इटली, कनाडा, पोलैंड व अन्य देशों की सरकारों की तरह घर बैठे बेरोजगारों के लिए कुछ भत्ता या आंशिक वेतन देने पर विचार करना चाहिए ताकि उनका भी घर चल सके।


