कोविड योद्धाओं की सुरक्षा के लिये "फेश शील्ड व फेश मास्क" वितरित - Khulasa Online कोविड योद्धाओं की सुरक्षा के लिये "फेश शील्ड व फेश मास्क" वितरित - Khulasa Online

कोविड योद्धाओं की सुरक्षा के लिये “फेश शील्ड व फेश मास्क” वितरित

बीकानेर। पुष्करणा महिला मण्डल संस्थान ने कोविड-19 सेवा कार्यक्रम के तहत कोविड योद्धाओं की सुरक्षा हेतु जिला अस्पताल व भुजिया बाजार स्थित सिटी डिस्पेंसरी नंबर 2 में फेश शील्ड व फेश मास्क का वितरण किया। मण्डल अध्यक्ष अर्चना थानवी ने बताया कि आवश्यकता को देखते हुए जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ बी.एल.हटीला को डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा हेतु फेश शील्ड्स व फेश मास्क्स मण्डल द्वारा भेंट किये गए। मरीजों से लगातार संपर्क में आने से डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ को सुरक्षा कवच के तौर पर फेश शील्ड्स की अत्याधिक आवश्यकता रहती है। इन फेश शील्ड्स को सैनिटाइज करके पुन: उपयोग में लिया जा सकता है। साथ ही भुजिया बाजार स्थित सिटी डिस्पेंसरी नंबर 2 के कोविड योद्धाओं की सुरक्षा हेतु डॉक्टर राहुल हर्ष को फेश शील्ड्स संस्थान द्वारा भेंट की गई, इस कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर विजय लक्ष्मी व्यास द्वारा किया गया।

डॉक्टर व्यास ने जिला अस्पताल में उपस्थित मरीजों को मास्क की उपयोगिता की जानकारी प्रदान की तथा मीनाक्षी हर्ष ने प्रत्येक व्यक्ति को पाँच व्यक्तियोँ को मास्क बनाकर भेंट करने हेतु प्रेरित किया। मण्डल सचिव शारदा पुरोहित के अनुसार मण्डल लॉक डाउन के चलते लगातार सेवा कार्य कर रहा है। संस्थान की कोषाध्यक्ष मीनाक्षी हर्ष सहित डॉक्टर बसन्ती हर्ष , जमना व्यास गायत्री व्यास इंदु पुरोहित रेखा आचार्य इन्दु हर्ष सेनुका हर्ष व सुमन ओझा के सहयोग से राशन सामग्री का वितरण जरूरमंदो के लिए किया जा रहा है। सेवा कार्यक्रम को सोशल डिस्टेंसिनग को ध्यान में रखते हुए किया गया।

इस कार्यक्रम में डॉक्टर अमृता भार्गव, डॉ बी.के.यादव , डॉक्टर विजय लक्ष्मी व्यास, शारदा पुरोहित, मीनाक्षी हर्ष,जमना व्यास व अर्चना थानवी उपस्थित रही। डॉक्टर बी.एल.हठीला व डॉक्टर राहुल हर्ष ने संस्थान के इस सेवा कार्य के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26