
कोरोना ने फिर पकडी रफ्तार, आये इतने पाजिटिव इन इलाको से






बीकानेर। बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। रविवार को जांच कम होने के कारण कोविड पॉजिटिव की संख्या अर्से बाद सौ से कम आई थी लेकिन मंगलवार को ये संख्या फिर ढाई सौ तक पहुंच गई है। मंगलवार सुबह व शाम की रिपोर्ट में 245 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वही बुधवार सुबह पहली लिस्ट मे करीब 118 मरीज सामने आए है। इसी के साथ बीकानेर में अब तक छह हजार कोविड पॉजिटिव तीसरी लहर में आ चुके हैं। पीबीएम अस्पताल के एमसीएच विंग में एक बार फिर भर्ती रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। एक बार फिर पचास से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव यहां भर्ती है,खुलासा को मिली रिपोर्ट में व्यास कॉलोनी, पवन पुरी ,करणी नगर, तिलक नगर ,सर्व सिद्धि नगर ,चोपड़ा बाड़ी, डोरा बास गडसीसर रोड एसबीआई बैंक के पास उद्रामसर गोरख नगर ,वार्ड नंबर 6 किसमीदेसर नंदू जी ठेकेदार की गली ,मुरलीधर, इंदिरा कॉलोनी ,तिलक नगर, वल्लभ गार्डन ,नोखा ,सादुल गंज ,शिव बड़ी, डुप्लेक्स कॉलोनी ,सागर रोड ,बापू कॉलोनी, सांखला गली ,स्वर्ण जयंती कॉलोनी ,उदासर ,केके कॉलोनी जलालसर ,रानी बाजार ,खारा, जामसर ,सुदर्शना नगर ,पवन पुरी, पलाना ,पारीक चौक, गड़ियाला अंबेडकर कॉलोनी ,करणी नगर, सूरजपुरा, सोन कोठी ,मॉडल मार्केट, मुक्ता प्रसाद ,बाबूलाल फाटक के पास चौधरी धर्म कांटा सब्जीमंडी ,सादुल कॉलोनी ,जवाहर नगर, समता नगर, सुजानदेसर ,कल्ला पेट्रोल पंप, रिडमलसर सिपाहियों का मोहल्ला, जस्सूसर गेट ,रामपुरा ,बस्ती महाजन वार्ड 5 और 13 अर्जुन सर नियर एसबीआई बैंक शाहपुरा सिविल लाइन रेलवे कॉलोनी पंडित धर्मकांटा दमानी हॉस्पिटल खाजूवाला लुणकनसर आदर्श कॉलोनी,चौतीना कुवा


